लखनऊ
उत्‍तर प्रदेश में उमेश पाल हत्‍याकांड से जुड़े दो आरोपियों के एनकाउंटर पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. हालांकि एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार का कहना है कि पुलिस अपने दायरे में रहकर ही कार्रवाई कर रही है. उन्‍होंने कहा कि पुलिस हमेशा बचाव में गोली चलाती है और उसकी कोई एनकाउंटर पॉलिसी नहीं है. उन्होंने कहा कि इस केस में हम जो कार्यवाही कर रहे हैं वो उमेश पाल की पत्नी की शिकायत पर हो रही है. हम जो भी हम कर रहे हैं उसे कोर्ट में साबित करेंगे. अतीक अहमद के परिवार कहना है वो कोर्ट में कहे, हमारी अपराध के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस की नीति है.

माफियाओं के घरों पर बुलडोजर चलाये जाने पर प्रशांत कुमार ने कहा, “अतीक अहमद पिछले चालीस साल से अपराध कर रहा है. कल जिसका एनकाउंटर हुआ, उसके नाम में कोई कन्फ़्यूज़न नहीं है. उसका नाम विजय है, सब उसे उस्मान के नाम से जानते हैं. हमारे जो भी एनकाउंटर हैं, उनकी जांच होती है. यूपी में जो माफ़िया हैं उनके अवैध निर्माण गिराए गए हैं.

प्रशांत कुमार ने कहा कि हत्याकांड में दोषी किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और अपराधियों के मददगारों पर भी कार्रवाई होगी. विजय चौधरी पर 50 हजार रुपये का इनाम था उसने पुलिसकर्मियों पर भी गोली चलाई थी और मारा गया. हम सभी अपराधियों को सजा दिलाएंगे. इससे पहले, पिछले सोमवार को उमेश पाल और दोनों सिपाहियों की हत्या में शामिल अरबाज को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया.