पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 8 के 23वें मैच में पेशावर जाल्मी ने गत चैंपियन लाहौर कलंदर्स को 35 रन से हरा दिया। रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में पेशावर जाल्मी ने पहले बल्लेबाजी की और 19.3 ओवर में 207 रन बनाकर आउट हो गए।

पेशावर जाल्मी के सईम अयूब ने 68 रन, कप्तान बाबर आजम ने 50 रन और टॉम कोहलर ने 36 रन बनाए। लाहौर कलंदर्स के शाहीन अफरीदी ने 4 विकेट, जमान खान, हारिस रऊफ और राशिद खान ने क्रमश: 2 और 2 विकेट लिए। 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लाहौर कलंदर्स की टीम 19.4 ओवर में 172 रन पर ऑल आउट हो गई। लाहौर कलंदर के तलत हुसैन ने 63, कप्तान शाहीन अफरीदी ने 52 और सिकंदर रजा ने 20 रन बनाए।

पेशावर जाल्मी के वहाब रियाज और अरशद इकबाल ने 3, 3 विकेट लिए जबकि अजमतुल्लाह ने 2 और आमिर जमाल ने 1 विकेट लिया। टॉस के मौके पर लाहौर कलंदर्स के कप्तान शाहीन शाह अफरीदी ने कहा कि हम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते। पीएसएल की पॉइंट्स टेबल में लाहौर कलंदर्स इस समय पहले और पेशावर जाल्मी चौथे स्थान पर है। लाहौर कलंदर्स ने 7 मैच खेले और 6 जीते जबकि पेशावर जाल्मी ने 6 मैच खेले और 3 जीते।