लंदन
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लंदन के थिंक टैंक चैथम हाउस में बातचीत के दौरान एक बार फिर बीजेपी और आरएसएस पर हमला बोले हुए कहा कि आरएसएस एक कट्टरपंथी और फासीवादी संगठन है, जिसने भारत की लगभग सभी संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है। राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा देश में लोकतांत्रित व्यवस्था को खत्म किया जा रहा है। बीजेपी हमेशा सत्ता में नहीं रहेगी।

राहुल गांधी ने बातचीत के दौरान आरएसएस की तुलना मुस्लिम ब्रदरहुड से की। उन्होंने कहा कि आरएसएस मुस्लिम ब्रदरहुड की तर्ज पर बना है। उन्होंने कहा कि भारत में एक नैरेटिव चल रहा है कि कोई भी बीजेपी को हरा नहीं सकता। राहुल गांधी ने कहा कि लोगों को यह समझना चाहिए कि बीजेपी हमेशा सत्ता में नहीं रहने वाली है। उन्होंने कहा कि आप आजादी से लेकर अब तक के समय को देखते हैं, तो कांग्रेस पार्टी ज्यादातर समय सत्ता में रही है। बीजेपी के 10 साल सत्ता में रहने से पहले, हम 10 साल सत्ता में थे।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए एक बार फिर पेगासस का मुद्दा उठाया और केंद्र की मोदी सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने कहा कि आप किसी भी विपक्षी नेता से पूछ सकते हैं कि एजेंसियों का इस्तेमाल कैसे किया जा रहा है। मेरे फोन में पेगासस था, लेकिन ऐसा तब नहीं था जब कांग्रेस सत्ता में थी। राहुल गांधी ने देश के दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे अन्याय की बात भी कही। उन्होंने कहा कि आप देख सकते हैं कि हिंदुस्तान में दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों के साथ क्या किया जा रहा है। नीचे दिए गए वीडियो लिंक में आप पूरी बातचीत देख सकते हैं।