दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह आज फिर मीडिया के सामने राम मंदिर जमीन खरीद को लेकर ट्रस्ट पर लगाए आरोपों को मीडिया के सामने दोहराया और कहा की चंपत राय ने पहले कहा था की वह स्टडी करेंगे जबकि चंपत राय को घटना के बारे में पहले से जानकारी थीं।

संजय सिंह ने कहा की चम्पत राय तीन महीने से जमीन के मालिक अंसारी से मिल रहे थे, उनको इस सब मामले की जानकारी पहले से ही थी. संजय सिंह ने कहा की इस पूरे मामले में चम्पत राय झूठ बोल रहे है, संजय सिंह ने आगे कहा की बगल की जमीन 8 करोड़ की तो फिर राम मंदिर के लिए खरीदी गई जमीन इतनी महँगी कैसे इसका जवाब ट्रस्ट के महासचिव को देना चाहिए।

संजय सिंह ने आरोप लगते हुए कहा की ऋषिकेश उपाध्याय,रवि तिवारी रिश्तेदार है और इन्होने मिलकर रामभक्तो द्वारा जमा किये गए चंदे में डाका डाला है संजय सिंह ने कहा की जब जमीन का मूल्य 4800 रुपए प्रति वर्ग मीटर है तो फिर जमीन इतने महँगे में क्यों खरीदी गई, जमीन में किसने किसने हिस्सा खाया, यह चंदा देने वाली जनता को पता होनी चाहिए ऐसा करना रामभक्तों की आस्था के साथ खिलवाड़ करना है।