टीम इंस्टेंटखबर
चुनाव की तिथियों के ऐलान के बाद उत्तर प्रदेश में राजनीतिक दलों की सरगर्मियां और तेज़ हो गयी हैं, इस बीच आम आदमी पार्टी के सांसद एवं यूपी प्रभारी संजय सिंह ने आज लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा चुनाव प्रचार पर चुनाव आयोग के फैसला का स्वागत करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी डोर-टू-डोर कैंपेन करेगी यह प्रचार करने का सबसे अच्छा माध्यम है। उन्होंने वर्चुअल रैली की बात का समर्थन किया।

आप सांसद संजय सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा पर जमकर बरसे उन्होंने कहा कि हम मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे भाजपा वाले मुद्रा पर। उत्तर प्रदेश में आम आदमी को मौका मिलेगा तो बेहतर काम होगा। आगे उन्होंने कहा कि सरकार बनेगी तो 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी और शिक्षा और इलाज फ्री मिलेगा। महिलाओं को 1000 रुपए भी मिलेंगे।