बीमा नियामक संस्था IRDAI ने सभी बीमा कंपनियों को अगले साल 1 जनवरी से ‘Saral Jeevan Bima’ लांच करने को कहा है. यह एक स्टैंडर्ड टर्म इंश्योरेंस होगी. इससे ग्राहकों को कंपनियों की ओर से पहले से दी गई जानकारियों के आधार पर फैसला लेने में मदद मिलेगी. नियामक का कहना है कि इस समय उपलब्ध कई टर्म प्रॉडक्ट्स विभिन्न अवधि और शर्तों के साथ हैं जिससे ग्राहकों को पहले से दी गई जानकारियों के आधार पर फैसला लेने में दिक्कत होती है. IRDAI ने गाइडलाइंस जारी करते हुए कहा कि नया कारोबार शुरू करने वाली सभी बीमा कंपनियों को अगले साल 1 जनवरी से स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस प्रॉडक्ट्स लाना जरूरी होगा.

सरल जीवन बीमा पूरी तरह से टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्रॉडक्ट होगा. जिसे 18 से 65 वर्ष के लोग खरीद सकेंगे. इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक इन पॉलिसी की अवधि चार साल से लेकर चालीस साल तक की होगी. गाइडलाइंस के मुताबिक सरल जीवन बीमा में 5 लाख से 25 लाख तक (50 हजार के गुणक में) की पॉलिसी खरीद सकेंगे.

इसमें कोई मेच्योरिटी बेनेफिट नहीं मिलेगा और इसमें 45 दिनों का वेटिंग पीरियड होगा. इस पॉलिसी के तहत सुसाइड के मामले में कोई क्लेम नहीं मिलेगा. पॉलिसीधारक की पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यु के पश्चात उसके नॉमिनी को बीमित राशि के बराबर क्लेम मिलेगा. इसके तहत जेंडर, आवास, यात्रा, पेशा या शैक्षणिक योग्यता से कोई मतलब नहीं है और कोई भी इसे खरीद सकता है.