तेहरान: अमरीका के फ़ूड ऐन्ड ड्रग ऑर्गनाइज़ेशन ने बताया है कि देश में फ़ाइज़र-बायोएनटेक कंपनी के टीका लगने के दौरान 6 लोगों की मौत होने की खबर है ।

ईरान की तस्नीम न्यूज़ के मुताबिक़, फ़ाइज़र कंपनी ने अपने टीके के कोरोना वायरस से निपटने में 95 फ़ीसद कामयाब होने का एलान किया था, लेकिन अमरीका के फ़ूड ऐन्ड ड्रग ऑर्गनाइज़ेशन का कहना है कि इस देश में हफ़्ते के अंत तक अब तक 6 लोगों की कोरोना के टीके लगवाने से मौत हो चुकी है। ये लोग फ़ाइज़र के टीके के टेस्ट होने की प्रक्रिया में अपनी मर्ज़ी से शामिल हुए थे। फ़ाइज़र अमरीकी कंपनी है और बायोएनटेक जर्मन कंपनी है। इन दोनों ने मिल कर कोरोना का टीका बनाया है।

मरने वालों में ज़्यादातर की उम्र 55 साल से ज़्यादा थी। एक की ब्रेन हैम्रेज से, एक की आथ्रोस्क्लोरोसिस से और दो की हार्ट अटैक से मौत हुयी।

ब्रिटेन के बाद अब अमरीकी फ़ूड ऐन्ड ड्रग ऑर्गनाइज़ेशन ने भी उन लोगों को फ़ाइज़र-बायोएनटेक का टीका लगाने से मना किया है जिनको एनाफ़िलैक्सिस नामी एलर्जी है। यह ऐसी एलर्जी है जो ख़ास दवा और खाने पीने की कुछ चीज़ों से होती है।