नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। covid19india.org के मुताबिक, 18,036 नए केसों के साथ अब तक देश में 5,67,233 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। जबकि 16,904 लोगों की जानें गई हैं। फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 2,14,998 है। वहीं 3,35,271 लोग ठीक हो चुके हैं।

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में कोविड-19 के 5,257 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,69,883 हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा, कोविड-19 से और 181लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 7,610 हो गया

गुजरात: गुजरात में सोमवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे ज्यादा 626 नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32,023 हो गई। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यह जानकारी दी गई। विभाग के मुताबिक एक दिन में 19 लोगों की महामारी के कारण मौत से प्रदेश में अब तक इस बीमारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,828 हो गया।

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमित 12 और लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा संक्रमण के 685 नए मामले सामने आए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को यहां बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमित 12 और लोगों की मौत हो गई। इससे प्रदेश में अब तक इस वायरस से मरने वालों की संख्या 672 हो चुकी है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोविड-19 के कुल 685 नए मामले सामने आए।

आंध्रा प्रदेश: बीते 24 घंटे में आंध्र प्रदेश में कोरोना के 793 नए मामले मिले हैं। इसके साथ ही इस दौरान 11 मरीजों की मौत हो गई है। अब राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 13891 हो गई है। इनमें से 7479 एक्टिव केस हैं और 6232 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। राज्य में कुल 180 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।

राजस्थान: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से सोमवार को तीन और मरीजों की मौत हो गई, जिससे राज्य में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 402 हो गया। इसके साथ ही संक्रमण के 121 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 17392 हो गयी। फिलहाल 2272 मरीज उपचाराधीन हैं।