नई दिल्ली: पिछले 24 घंटे अब तक सबसे ज्यादा 3,780 लोगों ने कोरोना वायरस की वजह से अपनी जान गंवाई है. इसके साथ ही भारत में 2,26,188 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है. वहीं, इस दौरान 3,82,315 कोविड-19 के नए मामले दर्ज किए गए हैं. देश में अभी 3487229 सक्रिय मामले हैं. वहीं, पॉजिटिविटी रेट 24.80% हो गया है.

महाराष्ट्र सबसे आगे
पूरे देश में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में वहां 51,880 कोविड-19 के नए मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमितों की कुल संख्या 48.22 लाख पहुंच गई है. वहीं, 891 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई. महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा मामले केरल, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और दिल्ली में सामने आ रहे हैं.

बेंगलुरु में कोरोना का विस्फोट
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में तीन लाख से ज्यादा सक्रिय मामले हैं. मामलों में लगातार हो रहे इजाफे की वजह से शहर में अस्पताल बेड और ऑक्सीजन की कमी देखने को मिल रही है. कर्नाटक में 44,631 नए केस दर्ज किए गए हैं, इसके साथ ही पूरे कर्नाटक में कोरोना मामलों की संख्या 16.9 लाख पहुंच गई है.