भारत के पहले आॅटो श्रेडिंग संयंत्र की करेंगे स्थापना 

महिंद्रा समूह के घटक, महिन्द्रा इंटरट्रेड लिमिटेड (एमआईएल) ने एमएसटीसी लिमिटेड (भारत सरकार का एक उद्यम जिसे पहले मेटल स्क्रैप ट्रेडिंग काॅर्पोरेशन लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) के साथ एक समझौता-पत्र पर हस्ताक्षर किया है। इस समझौता-पत्र के तहत, भारत का पहला आॅटो श्रेडिंग संयंत्र स्थापित करने हेतु उक्त कंपनियां संयुक्त रूप से पहल करेंगी। माननीय इस्पात एवं खनन मंत्री, श्री नरेन्द्र सिंह तोमर जी के तत्वावधान में इस समझौता-पत्र पर हस्ताक्षर किया गया। इस्पात के सचिव (भारत सरकार), श्रीमती अरूणा सुंदराजन इस अवसर पर मौजूद रहे, जबकि महिंद्रा समूह का वरिष्ठ प्रबंधन – महिंद्रा पार्टनर्स के प्रबंध सहयोगी, झूबेन भिवंडीवाला, महिंद्रा इंटरट्रेड लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, सुमित इस्सर और एमएसटीसी लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक, शैलेन्द्र कृष्ण त्रिपाठी भी इस अवसर पर मौजूद रहे। 

भारत में आॅटो-श्रेडिंग व्यापक रूप से असंगठित गतिविधि है, चूंकि विशेष तौर पर भारत के ग्रामीण एवं अर्द्धशहरी क्षेत्र में वाहन अपने प्रयोज्य जीवन के काफी समय बाद भी उपयोग में लाये जा रहे हैं। वर्तमान में, पुराने वाहनों को अवैज्ञानिक तरीके से विघटित किया जाता है, जोकि पर्यावरण के लिए हानिकारक है। वाहन का बहुत ही कम हिस्सा रिसाइकल हो पाता है और इसका अधिकांश भाग जमीन के भीतर गाड़ दिया जाता है। प्रस्तावित संयंत्र उत्कृष्ट, पूर्णतया स्वचालित जीवन-समापक वाहन पुनर्चक्रण उपकरण से लैस होगा और यह भारत का पहला ऐसा संयंत्र होगा। यह अप्रयोज्य आॅटोमोबाइल्स की कुशल रिसाइक्लिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा।