हाई कोर्ट के आदेश पर रोक से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

नई दिल्ली: सूखे के चलते पानी को तरस रहे महाराष्ट्र में 1 मई के बाद आईपीएल के मैच नहीं होंगे। सुप्रीम कोर्ट ने आईपीएल मैंचों को लेकर मुंबई और महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन की याचिका खारिज कर दी है। चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर ने कहा कि सूखे के चलते लोगों को पानी नहीं मिल रहा है और ऐसे में मैचों को बाहर ले जाना बेहतर होगा। इस आदेश से सुप्रीम कोर्ट ने इशारा कर दिया है कि बॉम्बे हाईकोर्ट का आदेश सही है कि लोगों की जिंदगी से बढ़कर क्रिकेट नहीं है।

सुनवाई के दौरान मुंबई की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी और महाराष्ट्र क्रिकेट की ओर से पी चिदंबरम पेश हुए। सिंघवी ने कहा कि वानखेडे में चार मैचों के लिए 8-10 लाख लीटर पानी की जरूरत है और वो सीवर का ट्रीटमेंट वाला पानी इस्तेमाल करेंगे। लेकिन चीफ जस्टिस ने कहा कि आंकड़े कहां से आए क्योंकि याचिकाकर्ता का कहना है कि 60 लाख लीटर पानी की जरूरत होगी।