आपूर्ति विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी मामले को दबाने में लगे

पंकज विश्वकर्मा 

लख़नऊ।काकोरी में मंगलवार को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का राशन विकने जाते समय ग्राम प्रधान ने ग्रामीणो की सहायता से पकड़कर पुलिस के हवाले किया।देर रात तक जिला प्रशासन के अधिकारी मामले की जांच के बाद कार्यवाही करने की बात कह रहे है।

मामला मंगलवार की सुबह करीब छ: बजे का है।काकोरी के रेवरी गांव का है।कोटेदार सुरेश यादव ने काकोरी निवासी गल्ला व्यापारी एक गुप्ता नाम के हाथ बेचा था।सुबह जब सरकारी राशन(गेंहूँ) हाथी डाला नंबर up32dn9499 से लाद कर काकोरी की तरफ चला तो ग्राम प्रधान मुनीश ने ग्रामीणों की सहायता से पिकप को रोक कर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकप डाला को पकड़ कर थाने ले गई और सरोजनीनगर एसडीएम् को इसकी सूचना दी।खबर लिखे जाने तक तहसील प्रशासन के आपूर्ति विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी मामले को दबाने में लगे रहे।दिन में करीब दस बजे तहसील प्रशासन व् आपूर्ति विभाग के कर्मचारी कोटेदार की दुकान पर पहुंच कर राशन की दुकान से जुड़े दस्तावेज व् कोटेदार को कब्जे में लेकर सरोजनीनगर तहसील लेकर गए।लेकिन देर रात तक कोई नतीजा सामने नही आ सका।ग्रामीणों का आरोप है की तहसील व् आपूर्ति विभाग के कर्मचारी व् अधिकारी कोटेदार के विरुद्ध करवाई करने के बजाए बचाने में लगे है।ग्रामीणों का आरोप है की कोटेदार ने पिछले तीन माह से राशन गांव में सिर्फ 8-10%लोगों को राशन बांटकर कर खाना पूर्ति कर लेता है।जिसमे आपूर्ति विभाग के अधिकारी कोटेदार से मिले हुए है।काकोरी थाना के कार्यवाहक थाना प्रभारी तीर्थराज यादव का कहना है की पिकप डाला और उसपे 16 कट्टी गेंहूँ बोरी लदा हुआ प्रधान की सूचना पर पकड़ा गया है अभी तक सूचना के बावजूद भी तहसील प्रशासन ने कोई तहरीर नही दिया है।जांच की जा रही है। दोषी को किसी कीमत पर बक्शा नही जायेगा वह चाहे जो भी हो।