काकोरी के पलिया गांव निवासी हिना (23) सुबह करीब 9:30 बजे अपने पति मो0 नजीम व परिवार वालो के साथ अपनी पत्नी को लेकर अस्पताल पहुचे। परमिला जो की एक नर्स के पद पर तैनात है कार्ड बनाने के नाम पर माँगा दो सौ रूपया डिलिवरी लगभग 1 बजकर बीस मिनट पर हुई थी और इसी डिलिवरी के दौरान डिलिवरी पेसेन्ट के पति से मांगा पैसा और पैसा न देना पर परमिला ने कार्ड देने से मन कर दिया जिस कारण पेसेंट की छुट्टी नहीं हो पायी आज अस्पताल में उनके पति का कहना है की पहले पैसा दो बाद में कार्ड मिल जायेगा काकोरी के इस सीएचसी मे न ही पानी की व्यवस्था और न ही पंखे की सही व्यवस्था है इतने बडे हाल मे सिर्फ पांच पंखे व एसी कूलर सिर्फ देखने के लिए ही लगे है इनके परिवारिजनो का कहना है कि हमे बाहर से पानी लाना पड़ता है और इस समय भीषड़ गर्मी का मौसम है और बडी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है ।