नई दिल्ली: उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन को लागू करने की घोषणा को रद्द करने और हरीश रावत की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार को बहाल करने के उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश को केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी। अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कहा, ‘कल सुबह सुप्रीम कोर्ट में इस केस में अपील करेंगे।’

हालांकि आधिकारिक सूत्रों के अनुसार हाईकोर्ट की खंडपीठ का विस्तृत फैसला यूं तो अगले हफ्ते की शुरुआत में ही उपलब्ध होने की संभावना है, लेकिन केंद्र सरकार ने फैसले के सार के साथ इसे जल्द से जल्द चुनौती देने के लिए शीर्ष अदालत में जाने की और स्थगन की मांग करने की योजना बनाई है।

गौरतलब है कि उत्तराखंड हाईकोर्ट ने मोदी सरकार को बड़ा झटका देते हुए राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की घोषणा को निरस्त कर दिया।