लखनऊ। प्रदेश में भीषण गर्मी अभी से झुलसाने लगी है। बांदा में केंद्रीय जल आयोग के अनुसार कल यहां का अधिकतम तापमान 46 डिग्री रिकार्ड किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहा। हालांकि बीते कई दिनों की प्रचंड गर्मी के बाद राजधानी लखनऊ में तापमान 42 डिग्री से कम रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि दो दिन बाद फिर तापमान में बढ़ोतरी होगी।

अप्रैल में ही सुबह से ही सूरज की किरणों से आग बरसने लगी है। दोपहर तक तो घर से निकलना दूभर हो जाता है। लखनऊ में अभी तक अधिकतम तापमान 43 के पार पहुंच चुका है। जो कि इस अप्रैल का अब तक का सर्वाधिक गर्म दिन रहा। हालांकि कल कुछ नर्मी दिखाई पड़ी और तापमान 42.1 डिग्री रिकार्ड हुआ। सोमवार को तापमान कुछ और घटकर 41.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से चार डिग्री अधिक था। उधर, उरई में अधिकतम तापमान 43 डिग्री व हरदोई में 42 डिग्री रहा।