नई दिल्ली: पूर्व वर्ल्ड नंबर एक टेनिस खिलाड़ी रफाएल नडाल ने मोंटे कार्लो मास्टर्स का खिताब जीत लिया है। 14 ग्रैंड स्लैम सिंग्लस का खिताब जीत चुके नडाल ने गेल मॉनफिस को एक कड़े मुकाबले में 7-5, 5-7, 6-0 से हराया। नडाल ने 100वें एटीपी फाइनल्स में खेलते हुए 68वीं जीत दर्ज की। मैच के पहले सेट में फ्रांस के मॉनफिस ने डबल फॉल्ट किया, जिसकी वजह से नडाल ने सेट 7-5 से जीता।

वर्ल्ड नंबर 16 रैंक वाले मॉफिस ने दूसरे सेट में वापसी करते हुए 5-7 से सेट जीता, लेकिन नडाल ने 2 घंटे 46 मिनट तक चले मैच का तीसरा सेट 6-0 से जीतकर खिताब पर नौंवी बार कब्जा किया। पिछली बार नडाल ने 2012 में यहां जीत हासिल की थी। इसी के साथ नडाल ने नोवाक जोकोविच के 28 एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब जीतने की बराबरी भी कर ली।

मैच में नडाल अपने पुराने फॉर्म में नजर आए। नडाल की जीत से अगले महीने होने वाले फ्रेंच ओपन के लिए उनकी दावेदारी को भी बल मिला है। फ्रेंच ओपन 16 मई से 5 जून के बीच खेला जाएगा।