नई दिल्ली: भारत की विदेशमंत्री सुषमा स्वराज की ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी के साथ मुलाकात के दौरान पहनी गई पोशाक पर सोशल मीडिया में सवाल उठ रहे हैं। विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने जो तस्वीरें ट्वीट की हैं उसमें वह साड़ी के ऊपर गुलाबी शाल ओढ़े हुए दिख रही हैं। इसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई है। कुछ लोगों का कहना है कि वह भारत की विदेशमंत्री हैं और उन्हें वैसे ही उनसे मिलना चाहिए जैसे कि वह भारत में रहती हैं। वहीं कुछ का कहना है कि स्थानीय परंपराओं का पालन करके उन्होंने एक अच्छा काम किया है। गौरतलब है कि सुषमा स्वराज की यात्रा के दौरान भारत और ईरान चाबहार बंदरगाह परियोजना को जल्द आगे बढ़ाने पर सहमत हुए हैं। इसके साथ ही अपनी पहली ईरान यात्रा के दौरान विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने राष्ट्रपति हसन रूहानी से मुलाकात की।