कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने राष्ट्रीय टीम के मुख्य चयनकर्ता के लिए अफगान क्रिकेट टीम को बुलंदियों पर पहुंचाने वाले पूर्व कप्तान इंज़माम उल हक़ से संपर्क किया है और फैसले के लिए उन्हें समय दिया है जबकि सूत्रों का दावा है कि पीसीबी ने इंजमामुल हक को चीफ सेलेक्टर बनाने का फैसला कर लिया और केवल ‘हां’ का इंतजार है।

स्थानीय मीडिया के अनुसार पीसीबी अधिकारियों ने इंजमामुल हक से टेलीफोन पर संपर्क किया है और उन्हें मुख्य चयनकर्ता बनाने की पेशकश की लेकिन जल्दी जवाब न मिलने पर अधिकारियों ने इंजमामुल हक को सोचने लिए समय भी दिया है। सूत्रों का कहना कि  पीसीबी ने अपने तौर पर इंजमामुल हक को मुख्य चयनकर्ता बनाने का फैसला कर लिया। याद रहे कि इंजमामुल हक इस समय अफगान क्रिकेट टीम के हेड कोच के कर्तव्य निभा रहा है।