लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुन्देलखण्ड क्षेत्र के पात्र परिवारों को खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत चार महीने तक निःशुल्क खाद्यान्न वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बुन्देलखण्ड क्षेत्र की पेयजल समस्या के तात्कालिक निदान के लिए 30 करोड़ रुपये की धनराशि भी स्वीकृत की है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सूखा प्रभावित बुन्देलखण्ड की जनता को खाद्यान्न और पेयजल के सम्बन्ध में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। 

मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत की गई इस धनराशि में से लगभग 10 करोड़ रुपये से झांसी जनपद के लिए 81 टैंकर, जालौन 4 टैंकर, ललितपुर 141 टैंकर, बांदा 157 टैंकर, हमीरपुर 57 टैंकर कुल 440 टैंकर खरीदे जाएंगे, ताकि लोगों को निर्बाध पेयजल सुलभ होता रहे। 

इसके अलावा, लगभग 18.42 करोड़ रुपये की लागत से बुन्देलखण्ड क्षेत्र के 7 जिलों में 2560 इण्डिया मार्क-2 हैण्डपम्पों की स्थापना की जाएगी। इसके अन्तर्गत झांसी जनपद में 400 हैण्डपम्प, जालौन में 500 हैण्डपम्प, ललितपुर में 600 हैण्डपम्प, बांदा में 160 हैण्डपम्प, महोबा में 200 हैण्डपम्प, हमीरपुर 200 हैण्डपम्प और चित्रकूट जनपद में 500 हैण्डपम्प स्थापित किए जाएंगे। हैण्डपम्पों की स्थापना के लिए पंचायती राज विभाग द्वारा भी 2 करोड़ रुपये की धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी।