लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने सहायता प्राप्त मदरसों तथा आलिया स्तर तक के स्थायी मान्यता प्राप्त नये मदरसों के शिक्षकों तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को वेतन आदि का भुगतान करने, मान्यता प्राप्त मदरसों में मिनी आई.टी.आई. की स्थापना करने और आधुनिक विषयों के शिक्षकों को मानदेय का भुगतान करने के लिये वर्तमान वित्तीय वर्ष में 424.23 करोड़ रुपये मंजूर कर दिये हैं। मंजूर की गयी धनराशि को निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण के निवर्तन पर रख दी है।

सहायता प्राप्त अरबी-फारसी मदरसों के शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के मासिक वेतन आदि के भुगतान के लिये आयोजनेत्तर पक्ष में 380 करोड़ रुपये तथा आयोजनागत पक्ष में 3.20 करोड़ रुपये जारी किये गये हैं। इसी प्रकार आलिया स्तर के स्थायी मान्यता प्राप्त 246 नये मदरसों के शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को वेतन आदि का भुगतान करने के लिये 1.60 करोड़ रुपये जारी किये गये हैं। मान्यता प्राप्त अरबी-फारसी मदरसों में मिनी आई.टी.आई. की स्थापना के लिये 10,58,65000 रुपये तथा केन्द्र पुरोनिधानित मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत कार्यरत् आधुनिक विषयों के शिक्षकों को राज्य सरकार के बजट से प्रतिमाह अतिरिक्त मानदेय दिये जाने के लिये 28,84,44,000 रुपये जारी किये हैं। इस प्रकार कुल धनराशि के रुप में 424.23 करोड़ रुपये जारी किये गये हैं।