नई दिल्ली। जनता दल यू के शीर्ष नेतृत्व में बदलाव हो गया है। शरद यादव की जगह अब बिहार के सीएम नीतीश कुमार जेडीयू के अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। अब से कुछ देर पहले पार्लियामेंट की एनेक्सी में हुई जेडीयू कार्यकारिणी की बैठक में ये फैसला लिया गया।

शरद यादव ने नीतीश के नाम का प्रस्ताव रखा ता, जिसका केसी त्यागी ने समर्थन किया। कुछ समय से चर्चा जोरों पर थीं कि शरद यादव की जगह नीतीश कुमार ही जेडीयू अध्यक्ष पद की कमान संभालेंगे। शरद यादव को पहले ही पार्टी के संविधान में बदलाव कर दोबारा अध्यक्ष चुना गया था। ऐसे में एक बार फिर उन्हें कमान देना संभव नहीं नजर आ रहा था।

इसके अलावा बिहार में जबरदस्त वापसी के बाद अब जेडीयू राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी छाप छोड़ना चाहती है। यूपी चुनाव से पहले अजित सिंह वाली राष्ट्रीय लोकदल के जेडीयू में विलय का मुद्दा भी एक अहम पड़ाव है। साथ ही पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर पैर जमाने के लिए बिहार से बाहर जाना होगा, और नीतीश कुमार इस मामले में पार्टी के लिए अहम साबित हो सकते हैं। इन्ही वजहों से नीतीश को कमान सौंपी गई है।