कहा, अटल जी भी घुसपैठ की समस्या हल करने में नाकाम रहे थे

गुवाहाटी : असम और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में अपने प्रचार अभियान के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के शासनकाल पर ही उंगली उठा दी। शाह ने एक चुनावी सभा में कहा कि प्रधानमंत्री रहते अटल जी भी घुसपैठ की समस्या हल करने में नाकाम रहे थे।

शाह ने कहा कि वाजपेयी के नेतृत्व वाली तत्कालीन एनडीए सरकार में बांग्लादेश के साथ लैंड बाउंड्री एग्रीमेंट नहीं था, जिसके चलते सीमा पर बाड़ लगाने का काम पूरा नहीं हो सका। इसी वजह से घुसपैठ की समस्या बरकरार है। हालांकि अब बांग्लादेश के साथ हमारा समझौता है।

अमित शाह ने कहा कि घुसपैठ की समस्या को हल करने के लिए केंद्र और राज्य दोनों जगहों पर भाजपा सरकार की जरूरत है। वरिष्ठ नेता हिमांता बिस्वा सरमा के खिलाफ भ्रष्टाचार के कथित आरोपों पर शाह ने कहा कि इसकी जांच होगी।