प्रशिक्षण जोन के प्रशान्त कुमार सिंह सर्वश्रेष्ठ तैराक बने

लखनऊ: 35वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ के तरणताल स्टेडियम में आज सम्पन्न हुई 55वीं उ0प्र0पुलिस वार्षिक तैराकी एवं क्रासकण्ट्री प्रतियोगिता-2016 में पीएसी पूर्वी जोन के खिलाडि़यों ने कुल 153 अंक प्राप्त कर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चल वैजयन्ती जीतने का गौरव प्राप्त किया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेताओं को चल वैजयन्ती मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 जावीद अहमद एवं सुभाष  चन्द्र, अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी द्वारा प्रदान की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि की अगवानी आयोजन सचिव एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी लखनऊ अनुभाग लखनऊ प्रवीण कुमार ने पुष्पपुंज भेंट की।

मुख्य अतिथि जावीद अहमद पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 ने मार्च-पास्ट की सलामी ली।  अपर पुलिस महानिदेषक पीएसी सुभाश चन्द्र ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। समापन समारोह के अवसर पर श्री प्रकाषश डी, पुलिस महानिरीक्षक, प्रशासन,  संजय सिंघल, पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस महानिदेशक के सहायक, ए0सतीष गणेश, पुलिस महानिरीक्षक, लखनऊ जोन जय नरायन सिंह, सचिव, उ0प्र0 पुलिस स्र्पोट् कन्ट्रोल बोर्ड एवं पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी मध्य जोन, आशुतोष पाण्डेय, पुलिस महानिरीक्षक, पूर्वी जोन, एस0बी0 शिरडकर, पुलिस महानिरीक्षक, डी0के0 चौधरी, पुलिस उप महानिरीक्षक, पीएसी मुख्यालय प्रवीण कुमार पुलिस उप महानिरीक्षक, पीएसी लखनऊ अनुभाग लखनऊ, आर0के0 एस0 राठौर, पुलिस उपमहानिरीक्षक, लखनऊ परिक्षेत्र, विनोद कुमार, सेनानायक, द्वितीय वाहिनी पीएसी सीतापुर, दीपक कुमार, सेनानायक, 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ, चन्द्र प्रकाश, सेनानायक 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।