पीजीआई डाक्टर्स, फिक्की एलओ, महिला पत्रकार व महिला शिक्षक की टीमें शामिल 

लखनऊ।  महिलाओं के अंदर छिपी अनछुई क्षमताओं व प्रतिभाओं को सामने लाने के मकसद से इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग (आईजीसीएल) के तत्वावधान में दस अप्रैल को विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं की टीमें बनाकर उनके मध्य मैत्री मैच कराए जाएंगे।

आईजीसीएल के चेयरमैन डा.अनुराग भदौरिया ने इस संबंध में बताया कि इन मैचों के आयोजन का मकसद इन कामकाजी महिलाओं को खेल के माध्यम से मनोरंजन का एक मंच भी मुहैया कराना है जहां यह महिलाएं अपनी व्यस्त जीवनशैली से अलग हटकर अपनी एक अलग पहचान बना सके। उन्होंने कहा कि अलीगंज स्थित एलडीए स्टेडियम में होने वाले इन मैचों के लिए इन महिलाओं की चार टीमें बनायी जाएंगी जिनके मध्य आठ-आठ ओवर के मैच कराए जाएंगे तथा इन महिलाओं की हौसला-अफजाई के लिए प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा भी मौजूद रहेंगी जिनके साथ विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि इनमें एक टीम एसजीपीजीआई में कार्यरत महिला डाक्टरों की रहेंगी जो दिन-रात समाज को निरोग बनाने की मुहिम में लगी रहती है। दूसरी टीम उद्यमी महिलाओं के प्रतिनिधित्व कर रही फिक्की एलओ की होगी। तीसरी टीम समाचारों के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों के अनकहे हिस्सों को सामने लाने वाली महिला पत्रकारों की तथा चौथी टीम लखनऊ के विभिन्न स्कूलों में कार्यरत महिला शिक्षकों की होगी। उन्होंने बताया कि इन मैचों के माध्यम से आधी आबादी को अपने अंदर छिपी कई अनछुई प्रतिभाओं को सामने लाने का बेहतर मौका भी मिलेगा।