नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारी तंजील अहमद की नृशंस हत्या के बाद पूरे देश में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं, वहीं केंद्रीय राज्‍यमंत्री साध्‍वी निरंजन ज्‍योति के एक बयान ने सबको हैरत में डाल दिया है। 

साध्वी ज्योति से बुधवार को जब मीडियाकर्मियों ने एनआईए अफसर तंजील अहमद की हत्‍या के बारे में पूछा, तो उन्होंने तंजील अहमद को जानने से ही इनकार कर दिया। उल्टा तंजील को पाकिस्तानी बता दिया। इसके बाद जब उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ, तो वो तरह-तरह के तर्क देने लगीं।

गौर हो कि तंजील की बिजनौर में बीते दिनों मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी तथा उनकी पत्नी को घायल कर दिया।