दिल का दौर पड़ने से निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक 

नई दिल्ली: बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की पत्नी कमला आडवाणी का निधन हो गया है। उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां उनका देहांत हो गया।

आडवाणी परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया कि पिछले कुछ समय से उनकी तबीयत खराब चल रही थी। उन्होंने बेचैनी और सांस में परेशानी की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें एम्स ले जाया गया। डाक्टरों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन कोशिश व्यर्थ गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमला आडवाणी के निधन पर शोक प्रकट किया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘कमला आडवाणी जी के निधन पर गहरा दुख है। वह एलके आडवाणी जी के लिए शक्ति का स्तंभ थीं और उन्होंने हमेशा ही कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया और उत्साह बढ़ाया।’ 

गौरतलब है कि 83 वर्षीय कमला आडवाणी के परिवार में पति लालकृष्ण आडवाणी के अलावा एक बेटा और एक बेटी हैं। आडवाणी दंपति ने साल 2014 में अपनी शादी की 50वीं सालगिरह मनाई थी।