मोहाली: ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने गुरुवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। वॉटसन ने कहा कि मौजूदा आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप उनके 14 वर्ष के इंटरनेशनल क्रिकेट का अंतिम टूर्नामेंट होगा।

वॉटसन ने घोषणा की कि वह घरेलू क्रिकेट खेलते रखेंगे। गौरतलब हो कि वॉटसन ने पिछले वर्ष इंग्‍लैंड में खेली गई एशेज सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले लिया था। जबकि सितंबर के बाद से एक भी एकदिवसीय मैच नहीं खेला है। इस घोषणा के बाद क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया (सीए) के प्रमुख कार्यकारी जेम्‍स सदरलैंड ने शेन वॉटसन को बधाई दी।

सरदलैंड ने कहा- ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेट में अपने योगदान के लिए शेन को गर्व महसूस करना चाहिए। अपने सर्वश्रेष्‍ठ समय में वह घातक बल्लेबाज़ और शानदार स्विंग कराने वाले तेज गेंदबाज रहे , जिसने विश्वभर में दर्शकों को आश्चर्यचकित किया। उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक लगाने वाले वह एकमात्र बल्लेबाज़ हैं।