जो रुट के नेतृत्व में इंग्लिश बल्लेबाज़ों ने पार किया पहाड़ जैसा स्कोर  

मुंबई। विश्व क्रिकेट में चोकर कही जाने टीम आज 230 रनों के पहाड़ जैसे स्कोर की रक्षा न कर सकी और इंग्लैंड ने टी-20 विश्व कप के सुपर-10 के ग्रुप-1 के मैच में बेहद रोमांचकारी और हाई स्कोरिंग मैच में इंग्लैंड ने 2 विकेट रहते ही हासिल कर लिया। अंतिम ओवरों में जोय रूट ने 44 गेंदों पर विस्फोटक 83 रन की पारी खेल टीम को जीत की दहलीज तक ले गए।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने तूफानी बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 229 रन कूट दिए हैं। वहीं इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भी करारा पलटवार करते हुए महज 3 ओवर में 1 विकेट पर 56 रन कूट दिए। एलेक्स हेल्स 17 रन बनाकर एबॉट का शिकार बने।

ओपनर हाशिम अमला ने 16 गेंदों में 37 रन जबकि क्विंटन डि कॉक ने सिर्फ 21 गेंदों में 51 रन बना दिए। डि कॉक 52 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद हाशिम अमला 31 गेंदों में 58 रन बनाकर आउट हो गए। डिविलियर्स 8 गेंद पर 16 तो डुप्लेसिस 17 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद जेपी डुमिनी ने 28 गेंदों पर 54 और मिलर ने 12 गेंदों में 28 रन बना दिए। दक्षिण अफ्रीका का यह टी-20 विश्व का पहला मैच है।