न्यूजीलैंड के औसत स्पिनरों के आगे 79 रन पर ढेर हुए धोनी के शेर    

नागपुर: नागपुर की घूमती विकेट पर न्यूजीलैंड के औसत स्पिनर इतने घातक सिद्ध होंगे किसी ने नहीं सोचा होगा और  छठे टी-20 वर्ल्ड कप के पहले सुपर-10 मुकाबले में मेज़बान टीम इंडिया को इतनी बुरी हार का सामना करना पड़ेगा यह भी शायद ही किसी ने सोचा हो लेकिन ऐसा हुआ और न्यूजीलैंड ने भारत को 47 रनों से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप की शानदार शुरुआत की। भारत को पहले ओवर से जो झटके लगने शुरू हुए वह आखिर तक लगते रहे। सिर्फ विराट कोहली 23 और कप्तान धोनी 30 ही न्यूज़ीलैंड के औसत और काम चलाऊ स्पिनरों के आगे नाच गए। तीन बल्लेबाज़ तो खता भी नहीं खोल सके । स्पिनर्स को खेलने में माहिर समझे जाने वाले 9 भारतीय बल्लेबाज़ स्पिनरों का शिकार बने। स्टेनर ने चार और ईश सोढ़ी ने तीन खिलाडियों को आउट किया। 

इससे पहले टी-20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 126 रन बनाए हैं। आर अश्विन ने मैच की दूसरी ही गेंद पर विकेट लेकर कीवियों की शुरुआत बिगाड़ दी थी। न्यूजीलैंड के लिये कोरी एंडरसन ने सर्वाधिक 34 रन (42 गेंद) और जबकि ल्यूक रोंची ने 21 रन (11 गेंद) बनाए। भारतीय गेंदबाजों अश्विन, नेहरा, रैना, बुमराह और जड़ेजा को एक-एक विकेट मिला। जबकि दो रनआउट किये गये।