लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी सरकार के चार साल पूरे होने पर लखनऊ में ‘समाजवादी सुगंध’ नाम से परफ्यूम लांच किया। 4 स्प्रे बोतल वाले इस परफ्यूम सेट में आगरा, लखनऊ, बनारस और कन्नौज शहरों की ख़ास खुशबुओं वाले परफ्यूम हैं, जिन्हें कन्नौज में तैयार किया गया है। अखिलेश यादव ने कहा कि इनमें से हर शहर की एक अलग खासियत और मिज़ाज है, जिसे खुशबू के ज़रिये पेश किया जा रहा है। इस मौके पर उन्होंने यूपी के एक लाख गावों में बिजली पहुंचा देने का ऐलान भी किया।

समाजवाद में गीत और संगीत तो पहले से था, लेकिन सुगंध अब आई है। मुलायम सिंह का दौर समाजवादी गीत-संगीत का दौर था। जिन्हें डफली से लेकर ढोल-ताशों तक के साथ गाया जाता था, लेकिन बेटे अखिलेश ने “समाजवादी परफ्यूम” लांच कर दिया है। उन्होंने इस परफ्यूम को समाजवादी परिभाषा भी दी है। अखिलेश ने कहते हैं, “मेरे विरोधी कह सकते हैं कि मैंने तो एम्बुलेंस सर्विस को भी समाजवादी एम्बुलेंस सेवा नाम दे दिया था…और सुगंध को भी समाजवादी कह रहा हूं। लेकिन मैंने तो नदियों को भी समाजवादी कहा था…क्योंकि वह प्यास बुझाने में कोई भेदभाव नहीं करतीं, मैंने लैपटॉप बांटे तो उन्हें भी समाजवादी कहा क्योंकि वह ग़रीब-अमीर के बीच डिजिटल डिवाइड ख़त्म करता है…और खुशबू भी फ़िज़ा में उड़ कर सभी तक पहुंचती है इसलिये मैंने इसे समाजवादी सुगंध कहा है।”