नई दिल्ली। एक आरटीआई के जरिए मिले केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय का जवाब एक नए विवाद की वजह बन गया है। दरअसल एक अखबार के मुताबिक आयुष मंत्रालय से वर्ल्ड योगा डे 2015 के लिए शॉर्ट टर्म योगा टीचर और ट्रेनर के चुनाव से जुड़ा सवाल पूछा गया था इसके जवाब में मंत्रालय ने जो कहा वो हैरान करने वाला है।

मंत्रालय ने अपने जवाब में कहा कि वो मुस्लिम उम्मीदवारों का चुनाव ही नहीं करते। मंत्रालय ने ये भी माना कि वर्ल्ड योगा डे के लिए विदेश में शॉर्ट टर्म ट्रेनर के लिए 711 मुस्लिम उम्मीदवारों ने आवेदन किया था लेकिन किसी को भी इंटरव्यू के लिए नहीं बुलाया गया। आरटीआई के जवाब में ये भी बताया गया है कि अक्टूबर 2015 में योगा टीचर और ट्रेनर के लिए 3841 मुस्लिम उम्मीदवारों ने आवेदन किया था लेकिन किसी का भी चयन नहीं किया गया।हालांकि इस बारे में पूछे जाने पर आयुष मंत्री श्रीपद नाइक इसे बदनाम करने की साजिश बताते है।