भोपाल: मध्य प्रदेश के भोपाल के सरकारी हमीदिया अस्पताल में बिजली चली जाने से कोरोना के तीन मरीजों की मौत हो गई. ये मरीज वेंटीलेटर सपोर्ट पर थे. रिपोर्ट के मुताबिक, बिजली चली जाने पर बैकअप के लिए रखा जनरेटर भी नहीं चला. कोविड के ट्रामा सेंटर पर उस वक्त 11 मरीजों की हालत काफी गंभीर थी. सरकार ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. पीडब्ल्यूडी के एक इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया है. जांच के बाद ही असली वजहों का पता लग सकेगा.

जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में शुक्रवार रात अचानक बिजली चली गई. बैकअप के लिए अस्पताल में जनरेटर है, लेकिन बिजली जाने के कुछ ही देर बाद जनरेट भी बंद हो गया, इस दौरान अस्पताल मेंं तीनों मरीज कोरोना संक्रमित थे और वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे जिनकी मौत हो गई. चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने माना कि बिजली गई थी, लेकिन मौत की असल वजह जानने के लिए अस्पताल प्रबंधन से रिपोर्ट तलब की गई है.