मुंबई। बीजेपी की सहयोगी पार्टी श‍िवसेना ने जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। श‍िवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा कि जमानत पर छूटा कन्हैया जहरीले नाग की तरह रोज दंश मार रहा है और फन हिलाकर भाजपा और उसके लोगों को डरा रहा है। शिवसेना ने पूछा है कि कन्हैया को इतने कम समय में जमानत कैसे मिल गई जबकि देशद्रोह के अन्य आरोपी अब भी जेल की सलाखों के पीछे हैं।

पार्टी ने अपने मुखपत्र सामन में छपे संपादकीय में लिखा कि केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि कन्हैया कुमार को मुफ्त प्रसिद्धि मिल रही है। यदि ऐसा है तो उसे मुफ्त की यह प्रसिद्धि दिलाने के लिए कौन जिम्मेदार है? आज, कुछ भी मुफ्त नहीं मिलता। कहा, छोटी से छोटी चीज की कीमत चुकानी पड़ती है।

सामना के संपादकीय में पार्टी ने लिखा कि गुजरात में पटेल आरक्षण आंदोलन चलाने वाले हार्दिक पटेल पर भी देशद्रोह का ही मामला दाख‍िल किया गया है। लेकिन कई माह बीत गए, फिर भी हार्द‍िक को जमानत नहीं मिली। कर्नल पुरोहित, साध्वी प्रज्ञा जैसे लोगों को भी जमानत नहीं मिली, लेकिन जेएनयू मामला इतना प्रसिद्ध होने के बावजूद देशद्रोह का अभ‍ियुक्त 10-15 दिन में जमानत पर छूटता है और बाहर आकर सरकार की खिल्ली उड़ाता है, यह क्या मामला है?