सेंसेक्स में 777 अंकों की उछाल 

मुंबई : बजट के दूसरे दिन शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल आया. सेंसेक्स आज 777 अंक चढ़कर 23779 अंक पर व निफ्टी 235 अंक चढ़ कर 7222 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में आज जहां 3.38 प्रतिशत की मजबूती आयी, वहीं निफ्टी 3.37 प्रतिशत मजबूत हुआ. बाजार में ज्यादातर सेक्टर में खरीदारी का रुख दिखा. होली के पहले आज भारतीय शेयर बाजार में खरीदारी के रंग-गुलाल उड़े.

दिन के डेढ़ बजे सेंसेक्स जहां 618 अंक की उछाल के साथ 23620 अंक पर कारोबार कर रहा है, वहीं निफ्टी 188 अंक की उछाल के साथ 7175 अंक पर कारोबार कर रहा है. बाजार में यह उछाल लगभग पाैने तीन प्रतिशत की है. बाजार के सभी सूचकांक पॉजिटिव ट्रेड कर रहे हैं. बाजार में कुछ दिग्गज शेयर आज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इनमें आइटीसी, इन्फोसिस, आइसीआइसीआइ बैंक, रिलांयस इंडस्ट्री लिमिटेड व एलएंड टी शामिल है. बाजार में आइटी, ऑयल एंड गैस, मैटल, कैपिटल गुड्स शेयरों का प्रदर्शन बेहतर है. सरकार के राजकोषीय घाटे के सुदृढ़ीकरण की कोशिशों का भी बाजार ने आज स्वागत किया है. इससे यह उम्मीद बंधी है कि रिजर्व बैंक ब्याज दरों में कटौती करेगा. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अर्थशास्त्र का असर है, जिसे बिजनेस व इंडस्ट्री जगत में मोदीनॉमिक्स की संज्ञा दी जाती है.