लखनऊ: आलमबाग मवैया स्थित श्रम बिहार कालोनी में लगी भीषण आग में तबाह हुये मजदूरों को तत्काल मदद पहुॅचाने की सरकार से मांग करते हुए राष्ट्रीय निषाद संघ के राष्ट्रीय सचिव चौ0 लौटन राम निषाद ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से अग्निकाण्ड में मृत मुजफ्फरपुर (बिहार) निवासी सत्तन (45 वर्ष) के आश्रितों को 10 लाख रूपया मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की है। उन्होंने श्रम बिहार कालोनी के अग्निकाण्ड पीडि़तों को आश्रा कालोनी या समाजवादी आवास योजना का लाभ उपलब्ध कराने की भी मांग किया है। 

श्री निषाद ने श्रम बिहार कालोनी अग्निकाण्ड पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इस भीषण अग्निकाण्ड में 122 मजदूर परिवार प्रभावित हुये हैं। जो अधिकांशतः बिहार के हैं और लखनऊ में मजदूरी कर व रिक्शा चलाकर अपने परिवार चलाते रहें हैं। अग्निकाण्ड के कारण इनकी गृहस्थी चैपट हो गयी है और इनका परिवार सड़क पर आ गया है। उन्हांेने कहा कि निषाद विकास संघ व राष्ट्रीय निषाद संघ अग्निकाण्ड पीडि़त परिवारों को संगठन की तरफ से मदद करेगा। उन्होंने सामाजिक संगठनों से पीडि़त परिवार मद्द में आगे आने की अपील किया है।