नई दिल्ली। हरियाणा में हुआ जाट आंदोलन अपने पीछे काफी जख्म छोड़ गया है। इस बीच अब सवाल सोनीपत के मुरथल को लेकर उठ रहा है जहां कथित गैंगरेप होने की खबरें हैं। हालांकि पुलिस ने अब तक इस घटना के होने से  इनकार किया है। उधर कथित मुरथल कांड की एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है साथ ही पुलिस ने पीड़ितों से सामने आकर सहयोग की अपील की है।

पुलिस ने इसको लेकर हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है इस बीच हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि अगर इस मामले में कोई पीड़ित सामने आता है तो उसे हर तरह की मदद के साथ सुरक्षा भी दी जाएगी।

वहीं 22 तारीख को सोनीपत के मुरथल में क्या हुआ था हर कोई जानना चाहता है लेकिन जांच पूरी होने से पहले ही पुलिस मुरथल में गैंगरेप की घटना से इनकार कर रही है। हालांकि हाईकोर्ट की सख्ती के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस भले ही रेप की बातों को सिरे से खारिज करने में जुटी है। लेकिन घटनास्थल पर मौजूद सबूत चीख-चीखकर मुथल में हुई दरिंदगी की गवाही दे रहे हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पीड़ितों को सुरक्षा का भरोसा दिया है।