दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भारत की मेजबानी में अगले महीने होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप क्रिकेट के लिए मैच रेफरी पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ सिंह आईसीसी की 31 सदस्यों की घोषणा कर दी है। पहली बार दो अंपायर समेत चार महिला अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।

आईसीसी ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा, मजबूत प्लेइंग कंट्रोल टीम में आईसीसी मैच रेफरियों के सात और अंपायरों के एलीट पैनल के 12 सदस्य हैं। इसमें अंरराष्ट्रीय अंपायरों के एलीट पैनल के 10 सदस्य और आईसीसी एसोसिएयट तथा एफीलिएट इंटरनेशनल अंपायरों की पैनल के दो सदस्यों को शामिल किया गया है।

वर्ल्ड कप में पहली बार दो महिला अंपायरों की भी नियुक्ति की गई है। इसमें न्यूजीलैंड की कैथलीन क्रॉस और ऑस्ट्रेलिया की क्लेयर पोलोसाक शामिल हैं जो पहली बार टूर्नामेंट में उतरेंगी। ये दोनों महिला अंपायर थाईलैंड में वर्ल्ड टी 20 क्वालिफायर मुकाबले में भी अंपायरिंग कर चुकी हैं।