गांधीनगर: हाल के एक सर्वेक्षण में खुलासा हुआ है कि गुजरात में आंगनवाड़ियों में 43 लाख बच्चों में से 1.47 लाख बच्चे भयंकर कुपोषण के शिकार हैं। विधानसभा में हाल ही में पेश गुजरात सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार आंगनवाड़ी केंद्रों के 43 लाख बच्चों को विभिन्न पोषण मानकों पर परखा गया।

सर्वेक्षण में कहा गया है, ‘अध्ययन के आखिर में पाया गया कि करीब 1.47 लाख बच्चे भयंकर रूप से कुपोषित हैं।’

सर्वेक्षण कहता है कि मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल ने बच्चों के बीच कुपोषण खत्म करने के राज्यव्यापी अभियान के तहत पिछले साल मई में ‘कुपोषण मुक्त गुजरात’ अभियान शुरू किया था। पटेल करीब करीब अपने हर सार्वजनिक कार्यक्रम में अपने संबोधनो में यह मुद्दा उठाती हुई नजर आती हैं जबकि कांग्रेस लंबे समय से इस मुद्दे पर गुजरात सरकार को निशाना बनाती रही है।