अखिलेश ने अलीमुल्लाह सिद्दीकी को किया सम्मानित, 5 लाख रु0 का चेक प्रदान किया

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से आज उनके सरकारी आवास पर अलीमुल्लाह सिद्दीकी ने मुलाकात की। श्री सिद्दीकी गेहूं की डण्ठल (भूसे) से कलाकृतियां बनाते हैं। मुख्यमंत्री ने श्री सिद्दीकी की कलाकृतियों की सराहना करते हुए उन्हें 5 लाख रुपये का चेक प्रदान कर सम्मानित किया।

श्री यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार कला तथा कलाकारों को संरक्षण देने का काम कर रही है। साहित्यकारों, कलाकारों, खिलाडि़यों, विद्वानों तथा प्रतिभावान विद्यार्थियों को राज्य सरकार ने सम्मानित करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार कुटीर उद्योग, विलुप्त हो रही विभिन्न कलाओं से लेकर दस्तकारी एवं अन्य पारम्परिक कलाओं को बढ़ावा दे रही है। प्रदेश के तमाम जिले अपनी खास दस्तकारी और कला के लिए जाने जाते हैं। 

मुख्यमंत्री ने श्री सिद्दीकी के हुनर की सराहना करते हुए कहा कि इस कला को बढ़ावा दिए जाने की जरूरत है, जिससे नई पीढ़ी को इस कला की बारीकियों के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।