लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण, सिंचाई, सहकारिता एवं राजस्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि डाॅ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय ने अपने उद्देश्यों एवं लक्ष्यों को पाने में कामयाबी हासिल की है। इसकी स्थापना जिस उद्देश्य से की गयी थी उस पर यह खरा उतरा है। श्री यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय पूरे हिन्दुस्तान में अपने आप में एक मात्र ऐसा विश्वविद्यालय है जहाँ पर मूकवधिर, विकलांग एवं कमजोर वर्ग के बच्चों को शिक्षा प्रान की जाती है। उन्होंने कहा कि लखनऊ के इतिहासिक कार्यों मे यह विश्वविद्यालय भी शामिल है।

श्री यादव आज डा0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में नवनिर्मित भवनों एवं परियोजनाओं के शिलान्यास के अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि निशीथ राय के नेतृत्व में विश्वविद्यालय ने अच्छी प्रगति की है। 

राजस्व मंत्री ने कहा कि आधुनिकता के इस युग में बच्चों काफी प्रतिस्पर्धा हो रही है तथा विकलांग एवं मूक, बधिर बच्चों को तो और अधिक संघर्ष करना पड़ता है। उन्होंने बच्चों से कहा कि वह संघर्ष से घबरायें नहीं क्योंकि बिना संघर्ष के जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल नहीं की जा सकती। श्री यादव ने कहा कि सामाजिक बुराइयों से लड़कर एंव संघर्ष से ही जीवन में प्रकाश फैलाया जा सकता है जिसके लिए लगातार यह विश्वविद्यालय बच्चों केा प्रेरित कर रहा है। श्री यादव जी ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि निश्चित ही आपके जीवन में एक दिन प्रकाश आयेगा और आप सभी लोग विश्वविद्यालय के साथ ही प्रदेश-देश एवं अपने माता पिता का नाम रोशन करने में सफल होंगे।