एलआईसी नोमुरा म्युच्युअल फण्ड एसेट मैनेमेंट कम्पनी ने आज श्री राजेश पटवर्धन कोे नए चीफ मार्केटिंग आॅफिसर नियुक्त करने की घोषणा की। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किए गए हैं। श्री पटवर्धन को 28 वर्ष का गहन अनुभव है, जिसमें से उन्होंने 22 वर्ष फायनेंशियल कम्पनी का अनुभव है। उन्होंने एएमसी ड्यूटेक एसेट मैनेजमेंट (इण्डिया) प्रा.लि. से ज्वाईन की जहां वे कम्पनी के हैड सेल्स फाॅर बैंक एण्ड नेशनल डिस्ट्रीब्यूटर के पद पर 12 वर्षों तक कार्यरत रहे। इसके बाद वे दो वर्ष तक आईसीआईसीआई बैंक मुम्बई में रीजनल हैड सेल्स फाॅर के रूप में उन्होंने काफी संख्या में संस्थगत एवं रिटेल सेल्स फाॅर थर्ड पार्टी मैनेजर्स को संभाला। वे टाटा टीडी वेयरहाउस सिक्यूरिटीज लि. तथा वान्स इन्फाॅरमेशन एण्ड इन्वेस्टर सर्विसेज से भी जुड़ेे रहे। 

इस मौके पर एलआईसी नोमूरा फण्ड की निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुश्री सरोजनी दिखाले ने कहा ‘‘ जहां तक हमारा ध्यान विकास और लाभकारिता पर है, हमारी सुधरे हुए एवं स्थाई निवेश परिणाम के साथ उत्पादों की विविधता के कारण हमें विश्वास है कि निवेश करने वाली जनता के लिए हम प्राथमिकता के साथ निवेश पार्टनर बनने में कामयाब होंगे। इस प्रक्रिया के एक भाग के रूप में हमें हमारी प्रमुख टीम को इस उद्योग के विशेषज्ञों को नियुक्त कर और सुदृढ़ बनाना होगा। इसलिए यह हमारे लिए महत्वपूर्ण सवाल था कि ऐसे सही व्यक्ति का चयन किया जाए जो हमारे विपणन प्रयासों का नेतृत्व और विकास कर सके, और हम श्री राजेश का इस टीम में भावभीना स्वागत करते हैं। श्री पटवर्धन की वित्तीय क्षेत्र में अनुभवी पृष्ठभूमि हमारी विपणन क्षमताओं में मदद करेगी और हम अपने आईकाॅनिक ब्राण्ड को पुनर्जीवित कर सकेंगे।‘‘श्री पटवर्धन ने विज्ञान (माइक्रोबायलाॅजी) में स्नातक एवं मार्केटिंग मैनेजमेंट में जमना लाल बजाज इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट स्टडीज (जेबीआईएमएस) मुम्बई विश्वविद्यालय से स्नात्कोत्तर की उपाधि प्राप्त की है। यह फण्ड हाउस रिटेल प्रवेश के माध्यम से अपनी पहुंच का विस्तार कर रहा है। एलआईसी नोमूरा म्यूच्यूअल फण्ड अक्टूबर-दिसम्बर 2015 की तिमाही में गत वर्ष की आलोच्य अवधि की तुलना में  एएयूएम में 62.55 प्रतिशत विकास दर्ज करते हुए तेजी से बढ़ती म्युच्युअल फण्ड कम्पनी के रूप में उभरा है।