IFWJ के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल नाईक से की मुलाक़ात 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के राज्यपाल से इंडियन फेडरेशन ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट (IFWJ) की यू पी इकाई यू पी श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक भेटं कर पत्रकारों पर हुये हमलों पर गहरी चिंता व्यक्त करी | यू.पी श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी ने राष्ट्रपति  प्रणब मुख़र्जी के नाम एक ज्ञापन प्रेषित किया और राज्यपाल से अनुरोध किया की वे दिल्ली में पत्रकारों पर हुये हमले और उत्तर प्रदेश में पत्रकारों की चिंताजनक स्थिति से राष्ट्रपति को अवगत कराएँ |

इस से पूर्व पत्रकारों ने IFWJ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के विक्रम राव के नेतृत्व में गाँधी प्रतिमा पर एकत्र हो कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग करी |  प्रतिनिधि मंडल में यू.पी श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के वरिष्ठ सदस्य श्यामबाबू, मदन मोहन बहुगना, राम्दुत्त त्रिपाठी, शिव शंकर गोस्वामी, सुरेश बहुदर सिंह, प्रांशु मिश्रा सुल्तान शहरियार खान, मुदित माथुर, इफ्तिदा भट्टी, संजय शर्मा, एस ऍम पारी एव नवाब शिकोह आजाद शामिल थे |