लाहौर: पीसीबी चेयरमैन शहरयार खान ने कहा है कि पाकिस्तान सरकार ने भारत में टी 20 विश्व कप खेलने के बारे में अभी तक अनुमति नहीं दी है। 

लाहौर में मीडिया से बातचीत करते हुए शहरयार खान का कहना था कि सरकार से टी 20 विश्व कप में भाग लेने के लिए भारत जाने का पूछा था लेकिन सरकार ने अभी तक अनुमति नहीं दी। सहरयार ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री सचिवालय से भी संपर्क किया है लेकिन अभी तक उत्तर नहीं मिला।  आईसीसी नियमों के अनुसार अगर कोई टीम विश्व कप का बहिष्कार करती है तो उसे भारी जुर्माना होता है और यदि भारत खेलने न गए तो आईसीसी की ओर से जुर्माना हो सकता है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों खबर आई थी कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अध्यक्ष पीसीबी पत्र का जवाब देते हुए राष्ट्रीय टीम को भारत में टी 20 विश्व कप में भाग लेने की अनुमति दे दी है।