लखनऊ: सीएर्सआइ आर-केंद्रीय औषधि  अनुसन्धान संस्थान अपना 65वा वार्षि क दिवस 17 फरवरी  को मना रहा है  इस अवसर पर अस्थि स्वास्थ्य के लिए नवीन औषधि  यूनियन एडवांस लांच की जा रही है । यह हर्बल औषधि फास्ट फ्रक्चर हीलिंग, स्प्रैन  या मोच के कारण होने वाले जोड़ों  के दर्द एव  सूजन तथा रजोनिवृत्ति के बाद होने  वाले अस्थि सम्बन्धी विकारों में बहुत  उपयोगी है । यह औषधि भारतवर्ष  में बह ुतायत से पाये जाने वाले पर्णपाती पेड़  शीशम या इ डियन रोज़ वुड  या डलबर्जिया सिस्सू  की पत्तियों से तैयार किया गया है  जो  की जन सामान्य की अस्थियों के स्वास्थ्य को तो  सुधारेगी ही साथ ही उन्हें  प्रकृति के साथ जोड़ ने का भी काम करने के साथ साथ किसानो को  इस पेड़  को इमारती लकड़ी के  अलावा अन्य आर्थिक लाभ की दृष्टी से उगाने के  लिए भी प्रेरित करेगी।

आज प्रेस एवं मीडिया के  के साथ बातचीत करते हुए  संस्थान की निदेशिका डॉ मधु  दीक्षित ने कहा की टीम-सीडीआरआई नें समग्र रूप से कार्य करते हुए  इस औषधि पर अनुसन्धान करके इसे मार्किट में लांच करने की स्थिति तक र्लाइ है । हमारे क्लिनिकल ट्रायल्स के रिजल्ट्स से ये स्पष्ट है  की यह दवा फ़ास्ट फ्रैक्चर  हीलिंग के लिए बहुत  ही सुरक्षित एवं असरकारक है । जल्द ही हमें इसके ऑस्टिओपोरोसिस के क्लिनिकल ट्रायल्स के नतीजे भी मिल जायेंगे हमें आशा है  की वो भी इसकी प्रारंभिक रिसर्च रिपोर्ट  के अनुरूप ही प्रभावी होंगे। उन्होंने आगे कहा की यह औषधि पेड़  की पत्तियों से निर्मित है जो  की पौधों का रिन्यूएबल हिस्सा है  इसलिए यह वृक्ष एवं पर्या वरण को  नुकसान पहुंचाए बिना प्राप्त किया जा सकता है। साथ ही डॉ नैबेद्य चट्टा ेपाध्याय ने बताया की यह एक स्टैंडर्डाइज्ड एक्सट्रेक्ट है इस लिए हमें इसके एक्टिव कम्पोनेंट के बारे में  पता है  जिससे आवश्यकता के अनुसार इसकी मात्रा ली जा सकती है वहीं अगर हम ताजी पत्तिया  ले तो  हम यह नही  जान पाएंगे की हम कितनी मात्रा में एक्टिव कम्पोनेंट ले रहे हैं । इस लिए आवश्यकता अनुसार यह औषधि आसानी से दी जा सकती है । डॉ राकेश मौर्या ने पत्तियों में मौजूद फ्लेवोनॉयड्स के बारे में बताया एवं डॉ ऋतू त्रिवेदी  ने कहा की हमें पूरी उम्मीद है  की यह दवा अस्थि स्वास्थ्य में निश्चित तौर पर बहुत  मददगार होगी । ऐरन फार्मा स्युटिकल कंपनी के श्री आनंद ने बताया कि उनकी कंपनी जीएमपी कम्पाइल्ड है  तथा डब्लूएचओ से भी सर्टिफाइड है  एवं वो उचित दामों पर ब ेस्ट प्रोडक्ट लाना चाहते है । यह दवा मार्च के अंत  तक मार्किट में आ जाएगी। 

इसके बाद वार्षि क दिवस समारोह के चेयरमेन डॉ राकेश शुक्ल  ने कल के कार्यकमा ें के बारे में बताया।