लखनऊ: उ0प्र0 के राज्यपाल राम नाईक से आज राजभवन में माॅरिशियश के वरिष्ठ नागरिको का एक प्रतिनिधि मंण्डल ‘‘ सीनियर सिटिजन्स काउन्सिल, माॅरिशियश ’’ ने भेंट की प्रतिनिधि मंण्डल में श्री हंसलाल, रशीदा बीबी, बीबी साबिरा, वीन्द्र नाथ गोपाल, हरि देव हरदयाल, उर्मिला जवाहिर, किशना रामास्वामी, श्रीनरायन, हरिदत्त सनातन, अब्दुल रऊफ,  वीरा स्वामी, बीना देवी व अन्य उपस्थित थे ।

राज्यपाल ने भेंट के दौरान बताया कि माॅरिशियश में रहने वाले ज्यादातर नागरिक भारतीय मूल के है। दोनो देशो की संस्कृतियों में समानता पायी जाती है । पेट्रोलियम मंत्री रहते हुए वे इण्डिन आयल कार्पेशन के कार्यक्रम में जा चुके है । उन्होने वहाॅ कई मन्दिरों और पर्यटक स्थलो का दौरा भी किया था । माॅरिशियश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री राम गुलाम से कई बार भेंट हुयी थी ।

प्रतिनिधि मंण्डल ने बताया कि  माॅरिशियश में वरिष्ठ नागरिको को अनेक सुविधाऐं दी जाती है । उन्हे पेंशन के साथ-साथ चिकित्सा एवं अन्र्तराष्ट्रीय यात्रा में भी छूट मिलती है । यह प्रतिनिधि मंण्डल आगरा, मथुरा एवं वृन्दावन भ्रमण के लिए जायेगा ।