लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी के नाका में आज साथी की हत्या से गुस्साए कुछ वकीलों ने जमकर उपद्रव कर एक बार फिर पेशे को दागदार कर दिया। हंगामे का केंद्र परिवर्तन चौक से लेकर हाई कोर्ट के आसपास का इलाका रहा। प्रदर्शन की आड़ में उपद्रवी वकीलों ने सड़क जाम कर दी। रोडवेज की दो बसों, सात कार और दो दर्जन दो पहिया वाहनों में आग लगा दी। फायरिंग भी की गई। राहगीरों, पुलिसकर्मियों और मीडियाकर्मियों से मारपीट भी की गई।

आज सुबह साढ़े दस बजे से ही वकीलों ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हाई कोर्ट के बाहर उग्र्र प्रदर्शन शुरू कर दिया। देखते-देखते सैकड़ों की संख्या में वकील जुट गए और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए स्वास्थ्य भवन चौराहे से परिवर्तन चौक पहुंचे। यहां उग्र्र प्रदर्शन कर अधिवक्ताओं ने बैनर, होर्डिंग फाड़ दी। स्वास्थ्य भवन में वाहनों को आग के हवाले करने साथ ही वकीलों ने पुलिस और प्रशासनिक अफसरों पर भी पथराव किया। डीएम से लेकर आइजी तक खड़े रहे और घंटों तक वकील उपद्रव करते रहे। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के चित्र वाले बैनर पर भी लात रखकर विरोध जताया। वकीलों ने पूरा सिस्टम हाइजैक कर लिया और मनमाने तरीके से ङ्क्षहसक प्रदर्शन करते रहे। स्वास्थ्य विभाग परिसर में चारों तरफ आग की लपटें उठती दिख रही थीं और कर्मचारी कमरों में सहमे बैठे रहे।