डीजीपी से मिले हेमन्त तिवारी, दोषियों के खिलाफ कार्यवाई की मांग    

लखनऊ : उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति ने पत्रकारों एवं छायाकारों पर वकीलों द्वारा किये गए हमले की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की मांग की है. छायाकारों पर हुए हमले की खबर पाते ही समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने डीजीपी जावीद अहमद से मुलाक़ात की और उन्हें घटना से अवगत कराते हुए हमलावरों की अविलम्ब गिरप्तारी की मांग की. तिवारी ने छायाकारों के कैमरे तोड़े जाने पर चिन्ता ब्यक्त करते हुए प्रशासन से इसकी भरपाई की मांग की है. समिति अध्यक्ष ने हाल के दिनों में कई जिलों में हुए पत्रकारों जानलेवा हमले की घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि इस सन्दर्भ में प्रदेश सरकार के साफ़ आदेश के बावजूद कलमकारों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की जा रही है.

हेमंत तिवारी ने कहा कि बलरामपुर,शामली और अब लखनऊ में पत्रकारों पर हुए घातक हमले से यह साफ़ होता है कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और सरकार इन पर लगाम लगा पाने में नाकाम है.