प्रारंभिक चयन परीक्षा 18 से 27 फरवरी तक, शिक्षण अभिरूचि टेस्ट समाप्त

लखनऊ: उ0प्र0 स्पोट्र्स काॅलेजेज़ सोसाइटी के अधीन संचालित प्रदेश के गुरू गोविन्द सिंह स्पोटर््स काॅलेज लखनऊ, वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर एवं सैफई स्पोर्ट्स कालेज सैफई (इटावा) में प्रारम्भ होने वाले नवीन सत्र 2016-17 मंे दाखिले हेतु चयन परीक्षा की तिथि निर्धरित कर दी गयी है।  इन काॅलेजों में 11 खेलों के लिए कक्षा छः के अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा, जिनमें क्रिकेट, हाॅकी, फुटबाल, वालीवाल, एथलेक्टिस, जिम्नास्टिक, कुश्ती, तैराकी, कबड्डी, जूडो तथा बैडमिण्टन शामिल हैं।

यह जानकारी प्रमुख सचिव, खेल, अध्यक्ष मैनेजमेन्ट बोर्ड  एवं उ0प्र0 स्पोर्टस् काॅलेजेज़ सोसाइटी, डा0 अनिता भटनागर जैन ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि प्रारम्भिक चयन परीक्षा आगामी 18 से 27 फरवरी तक खेलवार प्रदेश के समस्त मण्डलीय खेल कार्यालय स्थित स्टेडियमों में आयोजित होगी। इसके तहत 18 एवं 19 फरवरी को जनपद फैजाबाद, देवीपाटन, बस्ती एवं गोरखपुर मण्डल में, 20 तथा 21 फरवरी को वाराणसी, आजमगढ़, इलाहाबाद तथा मिर्जापुर में, 22 एवं 23 फरवरी को मुरादाबाद, मेरठ, कानपुर तथा झांसी मण्डल में प्रारम्भिक चयन प्रकिया आयोजित होगी। इसके अतिरिक्त 24 एवं 25 फरवरी को आगरा, सहारनपुर, अलीगढ़ तथा बरेली तथा 26 एवं 27 फरवरी को लखनऊ तथा चित्रकूट मण्डल में अभ्यर्थियों के चयन की कार्यवाही की जायेगी। 

प्रमुख सचिव ने बताया कि प्रारम्भिक चयन परीक्षा 100 अंकों की होगी। इसमें शारीरिक परीक्षा के 50 अंक तथा स्किल एवं खेल टेस्ट परीक्षा के 50 अंक होगे। शीरीरिक परीक्षा के अन्तर्गत 100 मीटर की दौड के लिए 10 अंक, 800 मीटर की दौड़ के लिए 10 अंक, स्टैण्डिंग ब्रांड जम्प हेतु 10 अंक, शटल रन के लिए 10 मेडिसिन बाल थ्रो के लिए 10 अंक स्किल एवं खेल टेस्ट परीक्षा के अन्तर्गत खेल तकनीक (स्किल) परीक्षा के लिए 30 अंक, खेल (गेम) के लिए 20 अंको की परीक्षा ली जायेगी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को प्रारम्भिक चयन परीक्षा में 40 प्रतिशत अंक अर्जित करना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थी अपने मण्डल में ही भाग ले सकेंगे। आवेदन पत्र मण्डलीय खेल कार्यालयों एवं तीनो स्पोर्ट्स कालेजों से 12 फरवरी से मिलंेगे, जो ट्रायल दिवस में प्रातः 8 बजे तक जमा किए जा सकते हैं। आवेदन पत्र का मूल्य पूर्व वर्षों की भांति 200 रुपये निर्धारित किया गया है। 

डा0 जैन ने बताय कि प्रारम्भिक चयन परीक्षा में रिक्त स्थानों के सापेक्ष तीन गुना अभ्यर्थी मुख्य चयन परीक्षा में बुलाये जायेंगे। मुख्य चयन परीक्षा आगामी 9 मार्च से शुरू हो कर 18 मार्च तक चलेगी। स्पोर्टस् कालेज लखनऊ में हांॅकी बालक, हांॅकी बालिका, फुटबाल बालक, एथलेटिक्स बालक, क्रिकेट बालक, वालीबाल (बालक/बालिका)  तथा जिम्नास्टिक (बालक/बालिका)  हेतु नौ से 19 मार्च तक इन खेलों की मुख्य परीक्षा होगी। इसके अतिरिक्त स्पोर्टस् कालेज, गोरखपुर में 12 एवं 13 मार्च को तथा स्पोर्टस् कालेज, सैफई में ़9 से 18 मार्च के मध्य मुख्य चयन प्रकिया सम्पन्न होगी। 

प्रमुख सचिव ने बताया कि इस चयन प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने हेतु वर्तमान सत्र से 20 अंको का होने वाला शिक्षण अभिरूचि टेस्ट समाप्त कर दिया गया है। खिलाड़ियों का चयन फिजिकल/स्किल/गेम टेस्ट हेतु निर्धारित मानक के अनुसार किया जायेगा। उन्होंने बताया कि तीनों स्पोर्टस् कालेजों में मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा। प्रवेश संबंधी विस्तृत जानकारी हेतु गुरू गोविन्द सिंह स्पोर्टस् कालेज के दूरभाष संख्या 0522-2361633 एवं 2732166 पर सम्पर्क किया जा सकता है। a