लखनऊ: यू०पी० कोआपरेटिव फेडरेशन लि० (पी०सी०एफ०) मुख्यालय में आज सभापति आदित्य यादव की अध्यक्षता में प्रबन्ध समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गई तथा प्रदेश में किसानों को कृषक सेवा केन्द्रों के माध्यम से उचित मूल्य पर उर्वरक एवं बीज आदि कृषि निवेशांे की आपूर्ति निर्धारित मूल्य पर  सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये। सी०एम०आर0 के मद में पीसीएफ की बकाया धनराशि की वसूली हेतु तत्काल कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया एवं पीसीएफ में अधिकारियों/कर्मचारियों के कैडर रिवीजन के सम्बन्ध में निर्णय लिया गया। पीसीएफ में कर्मचारियों/अधिकारियों द्वारा गबन/अपहरण किए जाने की स्थिति में रिकवरी के सम्बन्ध में निर्णय लिया गया।  पीसीएफ में जिप्सम का कार्य किए जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया तथा मा0 सभापति श्री आदित्य यादव द्वारा प्रबन्ध निदेशक, पीसीएफ को समस्त व्यवसायों में गत वर्षो की अपेक्षा इस वित्तीय वर्ष में उत्तरोत्तर वृद्वि कर संघ को अधिक से अधिक लाभ अर्जित कराने हेतु निर्देश दिये।    

प्रबन्ध निदेशक पीसीएफ द्वारा बैठक में आये प्रबन्ध समिति के समस्त सदस्यों का आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया