पटना: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभा में एक युवक ने गुरुवार को उनकी ओर जूता उछाल दिया। जूता हालांकि मंच तक नहीं पहुंचा। पुलिस ने जूता फेंकने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, मुख्यमंत्री पटना के बख्तियारपुर में स्वतंत्रता सेनानी पंडित शीलभद्र की पुण्यतिथि पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इसी दौरान मुख्यमंत्री वहां लोगों को संबोधित कर रहे थे, तभी एक युवक ने उन पर जूता फेंक दिया।

अचानक हुई इस घटना से जहां मुख्यमंत्री भी आवाक् रह गए, वहीं उनकी सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी भी घबरा गए। सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जूता फेंका गया, लेकिन मुख्यमंत्री तक जूता नहीं पहुंचा। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। युवक की पहचान समस्तीपुर के प्रवेश कुमार राय के रूप में की गई है। बताया गया है कि यह युवक शराबबंदी की घोषणा का विरोध करने आया था।